खैरा. खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर स्थित ललदैया मोड़ के पास शनिवार सुबह एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में शिक्षक तौफीक अंसारी और शिक्षिका रचना पाठक घायल हो गये. दोनों शिक्षक प्रतिदिन की तरह स्कूल जा रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे एक ऑटो चालक ने अचानक चकमा दे दिया. इससे उनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मदद पहुंचायी और दोनों को गरही स्थित एक प्राइवेट क्लिनिक में इलाज के लिए ले जाया गया. दोनों शिक्षक बीपीएससी के माध्यम से नियुक्त हुए हैं और गरही के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में पदस्थापित हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है