बरहट. बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद राजनीतिक चर्चा बढ़ गयी है. आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह से पूर्व ही जमुई जिले में राजनीतिक तापमान काफी बढ़ गया है. एनडीए के टिकट पर विजयी तीनों विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल किये जाने को लेकर चर्चा जोर पकड़ चुकी हैं. जिले भर के लोगों की नज़रें अब राजधानी पटना पर टिकी हुई हैं. जमुई विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह ने लगातार दूसरी बार बड़ी जीत हासिल की है. उनकी लोकप्रियता, दमदार चुनावी अभियान और रैलियों में भारी भीड़ के चलते उन्हें संभावित मंत्री पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. चुनाव प्रचार के दौरान श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की सभा में जनता ने खुलकर श्रेयसी को मंत्री बनाने की मांग की थी. स्वयं राजनाथ सिंह ने भी मंच से उनके लिए संकेतपूर्ण टिप्पणी कर चर्चा को और बल दिया था. इधर, झाझा से जदयू विधायक दामोदर रावत भी मंत्री पद की दौड़ में शामिल बताये जा रहे हैं. वे छठी बार विधायक बने हैं और पूर्व में भवन निर्माण मंत्री अन्य विभाग में भी मंत्री रह चुके हैं. उनके प्रशासनिक अनुभव और संगठन में पकड़ को देखते हुए जिले में उनके नाम की भी प्रबल चर्चा है. वहीं, सिकंदरा से हम पार्टी के निर्वाचित विधायक प्रफुल्ल मांझी लगातार दूसरी बार जीतकर आए हैं. उनकी जीत ने भी एनडीए खेमे में उन्हें मंत्री पद के संभावित दावेदारों की सूची में शामिल कर दिया है. पार्टी नेतृत्व की ओर से उन पर विशेष ध्यान दिए जाने की बातें राजनीतिक हलकों में चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

