जमुई. स्वतंत्रता दिवस पर गुरुवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में कुछ अलग ही नज़ारा देखने को मिला. एसडीओ सौरभ कुमार ने इस बार राष्ट्रीय पर्व को सामाजिक समावेशिता के साथ मनाते हुए दिव्यांगजनों को विशेष मेहमान के रूप में आमंत्रित किया. ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान एसडीओ ने दिव्यांगजनों के साथ बैठकर मिठाई खाई और उनके साथ संवाद करते हुए उनकी समस्याएं भी सुनीं. मौके पर एसडीओ ने दिव्यांगजनों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन हर स्तर पर उनकी मदद को तैयार है. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी जरूरतों को प्राथमिकता दी जायेगी. कार्यक्रम के दौरान दिव्यांगजनों ने भी उनका आभार जताया और कहा कि सरकारी समारोह में इतने आदर और सम्मान के साथ भाग लेने से खुशी का माहौल है. मौके पर कई समाजसेवी, अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

