11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कड़े मुकाबले में सुपर कैट ने स्टेशन क्लब झाझा को छह रनों से हराया

जिला क्रिकेट लीग के तहत सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट मैदान पर आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को सुपर कैट ने स्टेशन क्लब झाझा को छह रनों से पराजित कर जीत दर्ज की.

जमुई . जिला क्रिकेट लीग के तहत सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट मैदान पर आयोजित अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट के एक बेहद रोमांचक मुकाबले में गुरुवार को सुपर कैट ने स्टेशन क्लब झाझा को छह रनों से पराजित कर जीत दर्ज की. टॉस जीतकर सुपर कैट ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन टीम की शुरुआत संतोषजनक नहीं रही और पूरी टीम 26 ओवर में 91 रन पर सिमट गयी. सुपर कैट की ओर से फैजान ने सर्वाधिक 23 रन, जबकि विराट ने 7 रन का योगदान दिया. स्टेशन क्लब झाझा की ओर से रवि कुमार और अनिकेश ने 2-2 विकेट तथा सक्षम ने 1 विकेट हासिल किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेशन क्लब झाझा की टीम की शुरुआत भी लड़खड़ा गई. सुपर कैट के गेंदबाज आदर्श और जुनैद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मैच में टीम की वापसी कराई. आदर्श ने अपने 6 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट, जबकि जुनैद ने 7 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इसके अलावा पीयूष ने एक विकेट हासिल किया. पूरी टीम 24 ओवर में 85 रन पर ऑल आउट हो गई. झाझा की ओर से रवि किशन ने 28 रन, शिवम ने 15 रन और दिव्या ने 8 रन बनाए. अंतिम क्षणों तक चले इस संघर्षपूर्ण मुकाबले में सुपर कैट ने छह रनों से जीत दर्ज की. शानदार गेंदबाजी के लिए आदर्श कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका सोनू कुमार और प्रदीप कुमार ने निभाई, जबकि स्कोरर की जिम्मेदारी गुड्डू ने संभाली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel