झाझा. रेलवे यात्रियों की सुविधा को लेकर हावड़ा-रक्सौल- हावड़ा विशेष ग्रीष्मकालीन ट्रेन चलायी जायेगी. हाजीपुर जोन के मुख्य सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि अप-डाउन हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-झाझा के रास्ते चलाई जायेगी. गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल स्पेशल आगामी 07,14,21 व 28 जून यानि प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रात्रि के 11.00 बजे खुलकर अगले दिन आसनसोल, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल होते हुए सुबह 09.30 बजे बरौनी, 11.30 बजे समस्तीपुर,12.50 बजे दरभंगा व अपराह्न 02.35 बजे सीतामढ़ी समेत अन्य स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 04.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा स्पेशल आगामी 08, 15, 22 व 29 जून यानि प्रत्येक रविवार को रक्सौल से शाम 05.30 बजे खुलकर 07.15 बजे सीतामढ़ी, 08.20 बजे दरभंगा, 10.00 बजे समस्तीपुर, रात्रि 11.45 बजे बरौनी समेत किऊल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, आसनसोल समेत अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को सुबह 10.45 बजे हावड़ा पहुंचेगी. उन्होंने बताया कि इसे लेकर संबंधित स्टेशन प्रबंधक को सूचना दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है