खैरा. रामनवमी और चैत्र नवरात्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार को गरही थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. मौके पर गरही थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि चैती दुर्गा पूजा एवं रामनवमी में एक दूसरे को सहयोग करें. उन्होंने कहा कि आप लोग शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा व रामनवमी पर्व को मनाएं. थानाध्यक्ष ने कहा कि यह हम सबों की जवाबदेही है कि त्योहार को शांतिपूर्ण माहौल में आयोजित किया जाये. उन्होंने कहा कि रामनवमी और दुर्गा पूजा के दौरान अगर कहीं कोई असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग करने का प्रयास करते हैं, तो इसकी सूचना तुरंत थाना को दें. मामले में कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
मौके पर थे मौजूद
मौके पर पुलिस अवर निरीक्षक नीतीश कुमार, सरपंच गणेश सिंह, मो यासीन, मुखिया प्रतिनिधि अनिल यादव, मो एकराम, समाजसेवी प्रदीप यादव, विनय केसरी, पोटन यादव, बेचन मिया, मो इकरामुल सहित कई पंचायत प्रतिनिधि, समाजसेवी एवं अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

