21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर पथराव कर राहगीरों से लूटपाट, सीसीटीवी में कैद घटना

सोमवार की रात सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर मिर्जागंज गांव के समीप आधा दर्जन से अधिक लुटेराें ने राहगीरों पर ईंट-पत्थर बरसाते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.

सिकंदरा . सोमवार की रात सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर मिर्जागंज गांव के समीप आधा दर्जन से अधिक लुटेराें ने राहगीरों पर ईंट-पत्थर बरसाते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लुटेरों के सड़क से गुजर रहे वाहनों पर पथराव किये जाने से राहगीरों में दहशत का माहौल है. पूरी घटना वहां आसपास में रहे सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से कैद हो गयी है. इस संबंध में लखीसराय के नया बाजार निवासी मुकेश कुमार ने बताया कि वह अपने दो दोस्त मयंक कुमार व बुभुन राय के साथ नवादा में एक शादी समारोह से भाग लेकर बाइक से घर लौट रहे थे. इसी दौरान मिर्जागंज चौक के पास रात करीब 11 बजे सात-आठ अज्ञात युवकों ने जबरन रोककर लाठी-डंडा से मारपीट की. मेरे पास से एक सोना की अंगूठी समेत 14-15 हजार रुपये नकद लूट लिये और मेरे दोस्तों से भी 4-5 हजार रुपये छीन लिये. मुकेश ने बताया कि घटना स्थल से आगे बढ़ने पर जानकारी मिली कि ऐसी वारदात एक-दो अन्य लोगों के साथ भी हो चुकी है. इसके बाद हमने तुरंत 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी बदमाश फरार हो चुके थे. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों को राहगीरों पर रोड़े बरसाते देखा जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस बदमाशों को शिनाख्त करने व मामले की जांच में जुट गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान की जा रही है और बहुत जल्द उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel