14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गांवों के लोगों में पथराव, कई घायल

मेला में युवती से छेड़खानी के बाद बढ़ा मामला

जमुई. दशहरा के मौके पर मेला देखने गयी एक युवती के साथ हुई छेड़खानी के बाद दो गांव के लोगों के बीच भारी तनाव उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों गांवों के सैकड़ों लोग आपस में भिड़ गये. इस दौरान पथराव व लाठीबाजी में कई लोग घायल हो गये. मामला जमुई जिले के खैरा थाना क्षेत्र के भंडरा और सगदाहा गांव का है. घटना की शुरुआत दुर्गा पूजा मेले के दौरान हुई. सगदाहा गांव में दुर्गा पूजा के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर मेले का आयोजन किया गया था. इसी मेले में आयी एक युवती के साथ कुछ युवकों ने छेड़खानी की थी. इस घटना के बाद भंडरा और सगदाहा गांव के युवकों के बीच कहासुनी हो गयी थी. हालांकि उस समय मामला शांत हो गया, लेकिन अगले दिन यह विवाद फिर से उभर कर सामने आ गया. रविवार की शाम मेले में हुई नोकझोंक के बाद सोमवार सुबह जब सगदाहा गांव के कुछ लोग भंडरा गांव से गुजर रहे थे, तब भंडरा गांव के युवकों ने उनके साथ मारपीट की. इसके बाद सगदाहा गांव के सैकड़ों लोग लाठी-डंडों के साथ भंडरा गांव पहुंच गये और हमला कर दिया. इसके जवाब में भंडरा गांव के लोग भी भारी संख्या में जुटे और दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले. करीब दो घंटे तक चले इस संघर्ष में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव उत्पन्न हो गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भंडरा व सगदाहा गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है. मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं और पूरे इलाके पर नजर रखी जा रही है.

कहते हैं खैरा थाना प्रभारी

खैरा थाना प्रभारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच की जा रही है. हालांकि अभी तक किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी गयी है. बावजूद इसके पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है.

इलाके में तनाव बरकरार

दोनों गांवों के लोगों के बीच हुए इस हिंसक संघर्ष के बाद से इलाके में तनाव बना हुआ है. पुलिस ने मामले पर कड़ी नजर रखते हुए लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है. ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल है और लोग एक दूसरे गांव में जाने से बच रहे हैं. पथराव व लाठीबाजी में दोनों गांवों के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गयेहैं, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें