जमुई . सिकरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी मैदान में चल रहे जिला क्रिकेट लीग अंडर-16 टूर्नामेंट के एक रोमांचक लीग मुकाबले में स्टेशन क्लब झाझा ने डीएनसीसी को एक विकेट से पराजित कर पहली जीत दर्ज की. मैच आखिरी पलों तक रोमांच से भरा रहा. टॉस जीतकर डीएनसीसी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम 23.4 ओवर में मात्र 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसकी ओर से रौनक ने 42 रन, करणवीर ने 17 रन और मयंक ने सात रन का योगदान दिया. झाझा की ओर से रवि किशन और अंकेश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टेशन क्लब झाझा की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और टीम को नियमित अंतराल पर झटके लगते रहे. लेकिन दूसरे छोर पर टिके निशांत ने 47 रनों की मैच जिताऊ पारी खेलकर टीम को 101 रन तक पहुंचाया और जीत दिलाई. झाझा की ओर से दूसरे सर्वोच्च स्कोरर अंकेश और सागर रहे, जिन्होंने पांच-पांच रन बनाए. उत्कृष्ट गेंदबाजी और उपयोगी योगदान के लिए अंकेश को मैन ऑफ द मैच चुना गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

