जमुई . जिला मुख्यालय के सिकेरिया स्थित जेएस क्रिकेट अकादमी मैदान में जारी अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्टेशन क्लब झाझा ने अपनी पहली जीत दर्ज मंगलवार को शारदा देवी क्रिकेट टीम को चार विकेट से हरा कर दर्ज की. टॉस जीतकर शारदा देवी ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन टीम 22.5 ओवर में मात्र 78 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. उसकी ओर से प्रिंस दुबे ने 23 और मिराज ने 13 रन की पारी खेली. जवाब में स्टेशन क्लब झाझा की गेंदबाजी घातक साबित हुई. मिथिलेश कुमार और अनिकेश कुमार ने तीन-तीन विकेट जबकि सक्षम कुमार ने दो विकेट झटके. 79 रन के लक्ष्य को स्टेशन क्लब झाझा की टीम ने 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से दिव्या कुमार ने 20 तथा आर्यन ने 16 रन का योगदान दिया, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी उपयोगी रन जोड़े. शारदा देवी की ओर से गेंदबाजी में केशव कुमार और प्रिंस दुबे ने दो-दो विकेट तथा ईशान ने एक विकेट प्राप्त किया. स्टेशन क्लब झाझा को चार विकेट से विजेता घोषित किया गया. इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी करने वाले झाझा के खिलाड़ी मिथिलेश कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैच में अंपायर की भूमिका सोनू कुमार और प्रिंस कुमार ने निभाई जबकि स्कोरर के रूप में गुड्डू कुमार रहे. इस दौरान दर्जनों की संख्या में खिलाड़ी व खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

