20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

क्रिकेट के मुकाबले ने एसएसबी ने एसबीआइ को किया पराजित

फिट इंडिया मूवमेंट के तहत किया गया मैत्री क्रिकेट मुकाबले का आयोजन

जमुई. भारत सरकार के फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के तहत एसबीआइ जमुई और 16वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के बीच एक मैत्री क्रिकेट मुकाबले का आयोजन किया गया. सोलह ओवर के इस मुकाबले में एसएसबी की टीम की कमान सोलहवीं वाहिनी के कमांडेंट मनीष कुमार ने संभाली, जबकि एसबीआइ टीम की कमान एसबीआइ जमुई मुख्य ब्रांच के शाखा प्रबंधक मलय सौरभ ने संभाली. मुकाबले के दौरान टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसएसबी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाये तथा एसबीआइ की टीम के सामने 154 रनों का लक्ष्य रखा. इसका पीछा करने उतरी एसबीआइई की टीम की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और लक्ष्य का पीछा करते हुए एसबीआइ की पूरी टीम 124 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. एसएसबी की टीम ने इस मुकाबले को 30 रनों से जीत लिया. मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने खेल में रूचि के साथ अपनी-अपनी खेल प्रतिभा भी दिखायी. मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए एसएसबी के खिलाड़ी मनोज कुराने को मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. मुकाबले के आखिर में एसएसबी 16वीं वहिनी कमांडेंट मनीष कुमार ने दोनों टीमों को पुरस्कृत किया. मौके पर कमांडेंट ने कहा कि फिट रहने के लिए खेल बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि आगे भी इसी तरह के खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel