गिद्धौर. प्रखंड की कोल्हूआ पंचायत अंतर्गत धोबघट गांव स्थित प्राचीन काली मंदिर परिसर में आयोजित सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन से पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है. कथा में जिले के सोनो डुमरी निवासी प्रख्यात कथा व्यास पंडित भव शरण पांडेय के मधुर वाणी में श्रीकृष्ण लीला और भागवत श्लोकों के रसपान से वातावरण गुंजायमान हो उठा. आचार्य पंडित भव शरण पांडेय ने प्रवचन के दौरान कहा कि भागवत कथा का श्रवण मनुष्य को सद्कर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है. कथा के माध्यम से आत्मा और परमात्मा के स्वरूप का साक्षात्कार संभव है. कथा के दौरान श्रीकृष्ण के जन्म, बाल लीलाओं और सृष्टि सृजन से जुड़े प्रसंगों ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डूबो दिया. भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति से पूरा वातावरण आध्यात्मिक उल्लास से भर गया. यह धार्मिक अनुष्ठान धोबघट निवासी स्व. मृत्युंजय सिंह की स्मृति एवं गांव की समृद्धि की कामना के लिए यजमान जय कुमार सिंह, सुनीता सिंह और अजय कुमार सिंह द्वारा कराया जा रहा है. कथा का विधिवत समापन गुरुवार को पूर्णाहुति और भंडारा के साथ किया जाएगा. मौके पर सोनू सिंह, सत्येंद्र सिंह, नीरज सिंह, राकेश सिंह, ओंकार सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित होकर कथा का श्रवण कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

