गिद्धौर. थाना परिसर में शनिवार को पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा. मौके पर थाना क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न कांडों से जुड़े मामलों के अनुसंधान सहित विभिन्न पंचायतों के आम नागरिक अपनी जन समस्याओं को पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में उपस्थित हो उनके समक्ष अपनी फरियाद रख सकते हैं. इस आशय की जानकारी थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने देते हुए बताया कि शनिवार को दोपहर 03 बजे जनता दरबार में पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजनों की फरियाद सुनकर उनका ऑन स्पॉट निष्पादन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

