13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोनो को मिली सुविधाओं से युक्त निरीक्षण भवन की सौगात

2 करोड़ 11 लाख की लागत से बने भवन का मंत्री सुमित सिंह ने किया उद्घाटन, फरवरी 2024 में सुमित सिंह के हाथों ही हुआ था भवन का शिलान्यास

सोनो. प्रदेश के विज्ञान प्रावैधिकी व तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह ने शनिवार को सोनो में 2 करोड़ 11 लाख की लागत से बने निरीक्षण भवन (अतिथि गृह) का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी मो मोइनुद्दीन, अंचलाधिकारी सुमित कुमार आशीष व सोनो थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे. भवन निर्माण विभाग की ओर बनाया गया यह अतिथि गृह सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इस निरीक्षण भवन का शिलान्यास भी वर्ष 2024 के फरवरी में मंत्री सुमित सिंह ने ही किया था. लगभग सवा साल में बनकर तैयार हुए इस निरीक्षण भवन का लोकार्पण करते हुए मंत्री सुमित सिंह ने कहा कि सोनो का यह निरीक्षण भवन क्षेत्र के लोगों और अधिकारियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा. सोनो प्रखंड सहित पूरा विधानसभा क्षेत्र विकास की नयी ऊंचाइयाें को प्राप्त कर रहा है. हर जरूरत को तरीके से कम समय में पूरा किया जा रहा है. यहां विकास की रफ्तार किस तरह तेज है, यह निरीक्षण भवन इसका एक उदाहरण है. यह भवन विकास कार्यों की निगरानी और योजना क्रियान्वयन में सहायक सिद्ध होगा. यह अतिथि गृह आम लोगों की सेवा और प्रशासनिक कार्यों में अहम भूमिका निभाएगा. आने वाले समय में सोनो को और भी कई सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और डिजिटल सुविधा के क्षेत्र में भी यहां कार्य तेजी से किये जा रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी योजनाओं का लाभ मिले. उद्घाटन के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि अब जिला या प्रमंडल से आने वाले अधिकारियों को सोनो में ठहरने के लिए बेहतर स्थान मिलेगा. इसकी सख्त जरूरत यहां थी. बीडीओ मो मोइनुद्दीन, सीओ सुमित कुमार आशीष व पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार के अलावे संवेदक ब्रजेश कुमार सिंह, चंद्रशेखर सिंह, विभूति सिंह, नरेन्द्र सिंह, अजीत सिंह, रिंकू सिंह, प्रभु राम, मुन्ना राम, राजू मंडल, कैलाश साव, नंद किशोर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौके पर मौजूद थे.

तीन मंजिला है निरीक्षण भवन

सोनो प्रखंड कार्यालय परिसर और अस्पताल कैंपस के समीप 2 करोड़ 11 लाख की लागत से बना तीन मंजिला नव निर्मित निरीक्षण भवन सभी आधुनिक सुविधाओं से युक्त है. भवन में पांच आलीशान अतिथि शयन कक्ष हैं, जिसमें हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. एक बड़ा और आधुनिक सभा कक्ष है. निगरानी व सुरक्षा के लिए भवन में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. शयन कक्ष हो या सभा कक्ष सभी में एयर कंडीशन लगा है. बेड, सोफा, टेबल, कुर्सी से लेकर आधुनिक टायलेट बनाये गये हैं. रसोई घर व वेटिंग हॉल भी उपलब्ध है. भवन में अग्निशमन व्यवस्था भी है. सीओ सुमित कुमार आशीष ने सोनो के लिए इसे जरूरी बताते हुए कहा कि तमाम सुविधाओं से युक्त यह भवन न केवल अधिकारियों के ठहराव के लिए बल्कि सरकारी बैठकों और कार्यक्रमों के आयोजन के लिए भी उपयुक्त रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel