जमुई. नगर परिषद क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ला में मंगलवार को कलयुगी पुत्र द्वारा बुजुर्ग पिता के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. परिजनों द्वारा घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया. घायल कल्याणपुर मोहल्ला निवासी भूषण तांती ने बताया कि मेरा छोटा पुत्र गणेश तांती घरेलू विवाद में अक्सर मेरे साथ मारपीट करता रहता है. मंगलवार को जब मैं कचहरी चौक पर सब्जी बेच रहा था तभी गणेश तांती आया और लोहे की रॉड से मारपीट करने लगा जिससे मैं घायल हो गया. घायल भूषण तांती ने बताया कि छोटा पुत्र मुझे घर में भी नहीं रहने देता है और मेरी सारी कमाई मारपीट कर छीन लेता है. घटना की जानकारी स्थानीय थाना की पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

