जमुई. जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती अर्जुन एकलव्य महाविद्यालय परिसर में संचालित इग्नू टर्म इंड की परीक्षा के दौरान दूसरे के बदले परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को पकड़ा गया. जानकारी देते हुए इग्नू समन्वयक डॉ निरंजन कुमार दूबे ने बताया कि हस्ताक्षर मिलान करने के दौरान विपिन कुमार का हस्ताक्षर नहीं मिलने पर जब जांच किया गया तो पता चला कि वह विपिन कुमार के बदले परीक्षा दे रहा है जो परीक्षा नियम के विरुद्ध है. झाझा थाना क्षेत्र के गमहरिया गांव निवासी चंतरानंद यादव के पुत्र अभिराज कुमार ने झाझा थाना क्षेत्र के ही विपिन कुमार यादव के बदले एमए की परीक्षा दे रहा था. उन्होंने बताया कि इसे लेकर सदर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया गया है. इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है