गिद्धौर. प्रखंड की रतनपुर पंचायत अंतर्गत थरघटिया गांव में श्रीश्री 1008 शिव शक्ति यज्ञ सह राधा-कृष्ण प्रतिमा की प्राण-प्राण प्रतिष्ठा कलश यात्रा के साथ आरंभ हो गयी. इस धार्मिक आयोजन के अवसर पर 03 से 11 मई तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है. तीन मई से कलश शोभा यात्रा के साथ आरंभ हुए इस यज्ञ के दौरान श्रीमद्भागवत कथा को सम्पन्न कराने के लिए वृंदावन से आये कथा व्यास संत श्री उदित जी महाराज एवं पूज्य पंडित गौरांगी जी ने इस अनुष्ठान को विधिवत संपन्न करा रहे हैं. दो मई से प्रारंभ हुए इस यज्ञ को लेकर रतनपुर पंचायत के थरघटिया गांव का माहौल भक्तिमय है गया है. इस दौरान राधे कृष्णा राधे कृष्णा राधे कृष्णा हरे हरे की गूंज से इलाके का माहौल भक्तिमय हो गया है, बताते चलें कि इस यज्ञ के दौरान हर दिन संध्या छह बजे से रात्रि 11 बजे तक यहां श्रीमद्भागवत कथा का समापन आगामी 12 मई को होगा. वहीं पूजन की विधि व्यवस्था को लेकर यज्ञ के आयोजन कर्ता महंत मनीष यादव की देखरेख में गांव वासियों के सहयोग से इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन समाज कल्याण की भावना के साथ यहां किया जा रहा है. वहीं इस धार्मिक आयोजन में सिमरिया गांव वासी अपनी अहम भागीदारी निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

