15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समारोह आयोजित कर मनायी जायेगी श्री सत्य साईं बाबा की जन्म शताब्दी, आयोजन आज

प्रखंड के ऐतिहासिक पंच मंदिर के प्रांगण में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सौवें जन्मदिन पर ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है.

भक्ति संगीत के माध्यम से श्रद्धालु साईं बाबा के दिव्य संदेशों का भावपूर्ण स्मरण करेंगे गिद्धौर. प्रखंड के ऐतिहासिक पंच मंदिर के प्रांगण में श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सौवें जन्मदिन पर ऐतिहासिक पंच मंदिर परिसर में भव्य आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है. श्री सत्य साईं सेवा संगठन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में भजन संकीर्तन व नारायण महाभोज खिचड़ी भोज का विशेष आयोजन किया गया है, इसमें जिले की तीनों प्रमुख समितियों झाझा, कन्हाई फरका व गिद्धौर की संयुक्त सहभागिता रहेगी. आयोजन की रूपरेखा के अनुसार, भजन संकीर्तन का शुभारंभ सुबह 10 बजे से होगा. वहीं क्षेत्र के श्रद्धालु भक्त जन सामूहिक रूप से भक्ति संगीत के माध्यम से साईं बाबा के दिव्य संदेशों का भावपूर्ण स्मरण करेंगे. इसके पश्चात दोपहर एक बजे से नारायण महाभोज खिचड़ी भोज का वितरण होगा, जिसमें सभी श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क प्रसाद की व्यवस्था की गयी है. कार्यक्रम की तैयारियों का नेतृत्व गिद्धौर समिति के कन्वेनर पवन कुमार कर रहे हैं. वहीं संपूर्ण आयोजन का पर्यवेक्षण श्री सत्य साईं सेवा संगठन, जमुई के जिलाध्यक्ष मुन्ना कुमार के देखरेख में किया जा रहा है. कार्यक्रम को ले आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है. इस बार कार्यक्रम को वृहद व अधिक व्यवस्थापूर्ण रूप देने का विशेष प्रयास समिति सदस्यों द्वारा जारी है. इस संबंध में साईं समिति के कन्वेनर पवन कुमार ने कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी यहां यह आयोजन भव्य और विस्तृत रूप से संपन्न होने जा रहा है. सभी समितियों का समन्वय और सहयोग इस कार्यक्रम को विशेष बना देगा. गिद्धौर के पंच मंदिर परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम क्षेत्र के भक्तों और श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक अवसर माना जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel