सिकंदरा . पटना से जमुई जाने के दौरान रविवार को जमुई विधायक सह सूबे की खेल एवं सूचना प्रद्योगिकी मंत्री श्रेयसी सिंह का सिकंदरा में कपिलदेव सेवा संस्थान के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया गया. जमुई विधायिका श्रयसी सिंह को नवगठित एनडीए सरकार में खेल एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री बनाया गया है. जिसके बाद से जमुई जिला के भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. इसके पूर्व मंत्री पद संभालने के उपरांत पहली बार जमुई आगमन के दौरान भी सिकंदरा में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा मंत्री श्रेयसी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया था. वहीं रविवार को को भी पटना से जमुई जाने के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शॉल, अंगवस्त्र व माला देकर मंत्री श्रेयसी सिंह का स्वागत किया. इस दौरान मंत्री श्रेयसी सिंह ने वाहन से उतर कर बारी बारी से कार्यकर्ताओं का अभिनंदन स्वीकार किया. इस दौरान श्रेयसी सिंह ने कहा कि राज्य में खेल एवं आइटी सेक्टर में काफी संभावनाएं हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही विस्तृत ब्लू प्रिंट तैयार की जायेगा. इसके आधार पर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण, बुनियादी ढांचे, उपकरण, सुविधाएं और स्पोर्ट्स पॉलिसी पर तेजी से काम होगा. श्रेयसी सिंह ने कहा कि आने वाले समय में बिहार में खेल संस्कृति को नयी दिशा दी जायेगी और प्रतिभाओं को उनकी मेहनत के अनुरूप उचित प्लेटफार्म मिलेगा. इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नवलकिशोर सिंह, जिला उपाध्यक्ष अनिल दीक्षित, भाजपा नेता रंजीत जोशी, अशोक केशरी, सत्यनारायण पासवान, रुद्रदेव सिंह, विकास गुप्ता, मिथिलेश सिंह, गणेश सिंह, रामजतन सिंह समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

