जमुई . जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर स्थित चौडीहा गांव के समीप सोमवार की शाम बेखौफ अपराधियों ने बाइक सवार एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक व्यक्ति की पहचान लछुआड़ थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव निवासी मिश्री यादव के पुत्र अशोक यादव के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि एक मामले में अशोक यादव जमुई कोर्ट आया था और कोर्ट से बाइक से अपना घर गौहर नगर लौट रहा था. इसी दौरान चौडीहा के पास पहले से घात लगाये अपराधियों ने बाइक रुकवा कर अशोक के सिर व मुंह पर गोली मारी, इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि वर्ष 2022 में अशोक यादव के पुत्र विकास कुमार की भी गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस मामले में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसमें एक आरोपित जेल में बंद है और एक जमानत पर बाहर है, जबकि दो अभियुक्त अब भी फरार चल रहे हैं. न्यायालय में केस ट्रायल पर पहुंच चुका है. उक्त मामले में अशोक की गवाही भी होने वाली थी. अपराधियों ने वर्ष 2022 से चल रहे केस को कमजोर करने की नीयत से अशोक यादव की गोली मार कर हत्या करने की आशंका जतायी जा रही है. वहीं हत्या की सूचना मिलने के बाद सदर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गये. इस दौरान पुलिस घटनास्थल से दो खोखा व एक मैगजीन बरामद किया है. अशोक यादव के चेहरे व सिर में करीब तीन से चार गोली मारने की बात सामने आ रही है. हत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में मृतक के परिजन फिलहाल कुछ बता नहीं पा रहे हैं. हालांकि पुलिस घटना के हर पहलुओं पर बारीकी से जांच पड़ताल में जुटी है. इधर, हत्या की सूचना पाकर एसडीपीओ सतीश सुमन भी घटनास्थल पर पहुंचें और स्थानीय लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. उन्होंने बताया कि फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है. फोरेंसिक टीम घटनास्थल से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

