प्रतिनिधि, लक्ष्मीपुर प्रखंड अंतर्गत गौरा गांव में काली मंदिर के प्रांगण में जगत कल्याण के लिए मंगलवार को श्री श्री 108 शतचंडी महायज्ञ का शुभारंभ किया गया. इसका उद्घाटन गौरा पंचायत की मुखिया संतोषी देवी ने फीता काट कर किया. मौके पर समाज सेवी सह मुखिया प्रतिनिधि गोरेलाल तांती के साथ यज्ञ समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह साथ थे. यज्ञ नौ दिनों तक चलेगा. यज्ञ का समापन 04 जून को होगा. उक्त जानकारी देते हुए यज्ञ समिति के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस यज्ञ के लिए कई महीनों से तैयारियां चल रही थी. यज्ञ झारखंड के विद्वान पंडित लालबाबा गिरी के देखरेख में किया जा रहा है. जिसमें बनारस तथा हरिद्वार से भी विद्वान पंडितों को भी आमंत्रित किया गया है. यज्ञ में श्रद्धालुओं के आने जाने की काफी सुविधा की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो. यज्ञ में बच्चों के मनोरंजन के लिए अलग से व्यवस्था मुहैया कराया गया है. यज्ञ में प्रवचन तथा रासलीला की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

