जमुई. इंडियन इंकलाब पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आईपी गुप्ता के आदेशानुसार बिहार प्रदेश के द्वारा जमुई जिलाध्यक्ष के पद पर शंभु ठाकुर पुत्र स्व मोहन प्रसाद ठाकुर, महराजगंज, जमुई को नियुक्त किया गया है. जानकारी देते हुए पार्टी के सचिव मोहित कुमार ने बताया कि शंभु कुमार के सामाजिक अनुभव, संगठनात्मक दक्षता एवं पार्टी के प्रति उनके समर्पण को दृष्टिगत रखते हुए, उन्हें यह महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया है. हमें पूर्ण विश्वास है कि इनके नेतृत्व में जमुई जिला में पार्टी का सशक्त विस्तार हो सकेगा और पार्टी के एक करोड़ सदस्यता अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है