23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्वोत्तर रेलवे पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कई ट्रेनें रहेंगी रद्द

कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के संबंध में गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशनों (3.5 किमी.) के बीच तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्वोत्तर रेलवे पर तीसरी लाइन (14 किमी.) पर आगामी 12 अप्रैल से 3 मई तक कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

झाझा. कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन के संबंध में गोरखपुर और गोरखपुर कैंट स्टेशनों (3.5 किमी.) के बीच तीसरी लाइन के लिए प्री-नॉन इंटरलॉकिंग/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण पूर्वोत्तर रेलवे पर तीसरी लाइन (14 किमी.) पर आगामी 12 अप्रैल से 3 मई तक कार्य के कारण कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जनकारी देते हुये आसनसोल सूचना पदाधिकारी बी बाउरी ने बताया कि रेलवे संसाधन की मजबूती को लेकर ऐसा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस आगामी13, 14, 15, 18, 20, 21, 22, 25, 27, 28, 29 अप्रैल, 02 व 4 मई को रद्द रहेगी. वही गाड़ी संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस आगामी 16, 19, 23, 26, 30 अप्रैल व 03 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस आगामी 17, 24 अप्रैल तथा 01 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस आगामी 14, 15, 17, 19, 21, 22, 24, 26, 28, 29 अप्रैल तथा 01, 03 व 05 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस आगामी 16, 20, 23, 27, 30 अप्रैल तथा 04 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. गाड़ी संख्या 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस आगामी18, 25 अप्रैल और 02 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस आगामी 24 अप्रैल से 03 मई तक को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस आगामी 26 अप्रैल से 05 मई तक को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस आगामी 25 अप्रैल और 02 मई को होने वाली यात्रा रद्द रहेगी. 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस आगामी 26 अप्रैल और 03 मई तक की यात्रा रद्द रहेगी. उन्होंने बताया कि संबंधित स्टेशन प्रबंधक को इसकी सूचना दे दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel