26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सज्जन सिंह के नेतृत्व में होगा जिला विधिज्ञ संघ का चुनाव

जिला विधिज्ञ संघ के होने वाले दि-वार्षिक चुनाव को लेकर बुधवार को संघ के सदस्यों ने वोटिंग कर मुख्य चुनाव अधिकारी का चयन किया.

जमुई. जिला विधिज्ञ संघ के होने वाले दि-वार्षिक चुनाव को लेकर बुधवार को संघ के सदस्यों ने वोटिंग कर मुख्य चुनाव अधिकारी का चयन किया. इस पद के लिए दो उम्मीदवार अधिवक्ता सज्जन कुमार सिंह और अधिवक्ता शिवशंकर साहु ने नामांकन की प्रक्रिया में भाग लिया. इसके उपरांत मुख्य चुनाव अधिकारी के चयन को लेकर संघ के सदस्यों ने वोटिंग की. कुल 551 अधिवक्ताओं ने मुख्य चुनाव अधिकारी के चुनाव में मतदान किये. सज्जन कुमार सिंह को 291 मत मिले, जबकि शिव शंकर साहु को 260 मत प्राप्त हुए. इस प्रकार से सज्जन कुमार सिंह मुख्य चुनाव अधिकारी के पद पर चुन लिये गये. उन्होंने शिवशंकर साहु को 31 मतों से पराजित किया. नये मुख्य चुनाव अधिकारी सज्जन कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही सहायक चुनाव अधिकारी को भी मनोनीत किया जायेगा और विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष, महासचिव सहित अन्य पदों पर चुनाव को लेकर मतदान व मतगणना की तिथि की घोषणा की जायेगी. मौके पर जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंदेश्वर उपाध्याय, महासचिव अमित कुमार सहित कार्यकारिणी के सदस्य गण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel