खैरा. होली के दौरान शराब के धंधे को रोकने को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विदेशी शराब के साथ एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. खैरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि शुक्रवार सुबह हमें सूचना मिली कि खैरा-बड़ीबाग मार्ग से अवैध शराब की खेप ले जायी जा रही है. इसके बाद एक छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने कार्रवाई करते हुए गोपालपुर मोड़ के पास जब एक ई-रिक्शा वाहन की जांच की गई तब उसमें से एक सौ बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक एस रहमान, विद्यारंजन कुमार, रुपेश कुमार सहित अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है