बरहट. प्रखंड अंतर्गत कृत्यानंद मध्य विद्यालय मलयपुर में कार्यरत विज्ञान शिक्षिका शोभा सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने को लेकर टीचर-ऑफ-द-ईयर सम्मान से नवाजा गया है. यह सम्मान उन्हें प्रदेश के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ द्वारा समारोह में प्रदान किया गया. जानकारी के अनुसार, शिक्षिका शोभा सिंह ने विद्यालय में न केवल शैक्षणिक गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं, बल्कि नवाचार, बाल सहभागिता और आधुनिक शिक्षण पद्धतियों को अपनाकर छात्रों के सर्वांगीण विकास में भी बड़ी भूमिका निभायी है. उनके इस कार्य के चलते विद्यालय का प्रदर्शन लगातार बेहतर हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने कहा कि शिक्षक समाज की नींव होते हैं और उनकी मेहनत से ही राज्य का भविष्य उज्ज्वल होता है. उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस तरह की पहल से अन्य शिक्षक भी प्रेरित होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे. शिक्षिका शोभा सिंह ने कहा कि जिले के चार शिक्षकों को यह पुरस्कार दिया गया है. जो शिक्षक बच्चों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित कर आधुनिक तकनीक का उपयोग कर शिक्षा को रोचक और प्रभावी बना रहे हैं. शिक्षकों को मिले सम्मान से पूरे जिले में खुशी की लहर है और सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है