गिद्धौर. तेज धूप और लू को देखते हुए जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया गया है. अब सात अप्रैल सोमवार से एक जून तक विद्यालय सुबह 6:30 बजे से दोपहर 12:20 बजे तक संचालित होंगे. मार्च से ही जिले में बढ़ते तापमान को देखते हुए शिक्षा विभाग द्वारा यह फैसला लिया गया है, इससे छात्र छात्राओं और शिक्षकों को राहत मिलेगी. वहीं बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के माध्यमिक शिक्षा निदेशक साहिल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है. नये निर्देशों के अनुसार, सुबह 6:30 से शाम 7:00 बजे तक प्रार्थना होगी, इसके बाद सातवीं घंटी दिन में 11:40 से 12:20 बजे तक चलेगी. सभी कक्षाएं 40 मिनट की होगी. सुबह 09 से 9:40 बजे तक मध्याह्न भोजन का समय तय किया गया है, यह व्यवस्था कक्षा 01 से 08 तक के छात्रों के लिए होगी. वहीं दोपहर 12:20 से 12:30 बजे तक प्रधानाध्यापक शिक्षकों द्वारा पढ़ाये गये विषयों की समीक्षा करेंगे एवं साथ ही अगले दिन की कार्य योजना और छात्रों को दिये गये गृह कार्य की जांच भी की जाएगी. एक जून से गर्मी की छुट्टियां शुरू होगी. पहले से तय मॉडल टाइम टेबल में आंशिक बदलाव कर यह नया समय तय किया गया है, अब 07 अप्रैल से 01 जून तक सभी प्रारंभिक और माध्यमिक विद्यालय सुबह 6:30 से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है