7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसएसबी जवानों को स्कूली बच्चियों ने बांधी राखी

सरस्वती शिशु मंदिर सोनो की छात्राएं राखी बांधने पहुंची एसएसबी कैंप चरकापत्थर

सोनो. सरस्वती शिशु मंदिर सोनो की छात्राओं ने शनिवार को चरकापत्थर स्थित एसएसबी कैंप पहुंचकर जवानों की कलाई पर राखी बांध उनका हौसला अफजाई की. विद्यालय प्राचार्य, शिक्षिका व प्रबंध समिति सदस्यों के साथ कैंप पहुंची छात्राओं ने कंपनी कमांडर श्यामल सरकार सहित अन्य जवानों को पंक्तिबद्ध होकर उनके प्रति सम्मान प्रकट करते हुए उनके मस्तक पर तिलक लगाया और उनकी आरती उतारी. तत्पश्चात उनकी कलाई पर राखी बांध उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर बच्चियों ने ने फौजियों के साथ देशभक्ति गीत गाए और भारत माता के जय घोष किये. राखी बांधने के साथ-साथ छात्रों ने देश के वीर जवानों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया. राखी बंधवाते कई जवान भावुक हो उठे. उन्होंने बच्चियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपने घर से इतनी दूर रहने के कारण बहन के हाथ से राखी नहीं बंधवा सकने की कमी इन छोटी बहनों ने पूरी कर दी. मौके पर सभी छात्राओं को चाय-नाश्ता करवाया और उपहार देकर उनका उत्साहवर्धन किया. सुरक्षा बलों ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे आपकी और पूरे देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और देश की सुरक्षा के लिए किसी भी कठिनाई का सामना करने को तैयार हैं. उन्होंने बच्चों से कहा कि वे पढ़-लिखकर देश की तरक्की में योगदान दें और देश के लिए कुछ कर गुजरने का संकल्प लें. इस अवसर पर स्कूल के प्रबंध कारिणी समिति के उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, सह सचिव मनोज कुमार सिंह, प्राचार्य राकेश कुमार चौधरी, आचार्या आभा कुमारी, रानी कुमारी छात्राओं के साथ मौजूद थी . प्राचार्य राकेश कुमार चौधरी ने कहा कि बच्चों को देश के प्रति जिम्मेदार बनाने और देशभक्ति की भावना को जगाने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं और उन्हें देश के प्रति जिम्मेदार बनाना हमारी जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें