सोनो. चकाई विधान सभा से जीत दर्ज करने के बाद शनिवार को जमुई से सोनो पहुंची नव निर्वाचित विधायक सावित्री देवी और उनके पुत्र राजद नेता विजय शंकर यादव का सोनो में भव्य स्वागत हुआ. लंबे वाहनों के काफिले के साथ जैसे ही वे सोनो चौक पर पहुंची कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े और उन पर फूलों की वर्षा की. उनके स्वागत के लिए सोनो चौक पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. सावित्री देवी व उनके पुत्र विजय शंकर ने लोगों का अभिवादन किया और इस बड़ी जीत के लिए यहां के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम करेंगे और स्व फाल्गुनी यादव के अधूरे कार्य को पूरा करेंगे. उनका प्रयास होगा कि आम अवाम की जो उम्मीदें है उस पर खरा उतरते हुए सबों के हित में कार्य करेंगे. भारी भीड़ और लगातार लगते नारे के बीच दोनों ने जनता जनार्दन को प्रणाम किया और इस जीत को यहां की जनता की जीत बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

