सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के कुमार गांव स्थित मां नेतुला क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित स्व बिपुल सिंह मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के चौथे सीजन के उद्घाटन मैच में रविवार को सरमेरा ने मुंगेर को 19 रनों से पराजित कर दिया. क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुखिया शंभु सिंह, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरदेव सिंह, सेवानिवृत्त बीडीओ भोला प्रसाद सिंह व जद यू नेता अनुज सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सरमेरा की टीम निर्धारित 16.2 ओवर में 132 रन बना कर ऑल आउट हो गयी. सरमेरा की ओर से रजनीश कुमार ने एक तरफ से मोर्चा संभालते हुए सर्वाधिक 48 रन बनाए. वहीं राहुल ने बहुमूल्य 20 रनों के योगदान दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंगेर की टीम 17.5 ओवर में 113 रन पर ऑल आउट हो गई. इस दौरान सरमेरा की ओर से राहुल ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए 3 ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट झटकने में सफलता हासिल की. राहुल को इस ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मैच में अंपायर की भूमिका गोपाल कुुुमार व रंजय कुमार ने निभायी. वहीं स्कोरर के रूप में नितेश कुमार व गुलशन कुमार ने मैच के आंकड़ों का संकलन किया. जबकि गोपाल कुमार ने कमेंट्री के माध्यम से दर्शकों को मैच का आंखों देखा हाल बताया. इस अवसर राजो सिंह, रॉकी कुमार, मनीष कुमार, राजा जी, राहुल कुमार, मुकेश सिंह, रंजय कुमार, गुलशन कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है