सोनो. प्रखंड के बटिया खेल मैदान में जेनिथ सोशल फाउंडेशन की ओर से बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. 200 मीटर दौड़ के इस प्रतियोगिता में करीब 10 स्कूलों के 50 से ज्यादा बच्चों ने भाग लिया. बच्चों ने अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया. बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पदक देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण के दौरान ऐसे प्रतिभागी के लिए खूब तालियां बजी. कार्यक्रम में फाउंडेशन के अध्यक्ष सेंसई पिंटू के. यादव, सदस्य पियूष, अभिनाश सर, दीपक सर समेत कई सम्मानित अतिथि मौजूद थे. सभी ने बच्चों के जज्बे की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न सिर्फ फिटनेस को बढ़ावा देते हैं बल्कि बच्चों में अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

