झाझा. नगर क्षेत्र के पुरानी बाजार इलाके में दिन दहाड़े ई-रिक्शा चालक से दो बदमाशों ने चाकू दिखाकर मोबाइल व पांच हजार रुपये नगद लूट लिये. घटना में झाझा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो घंटे के अंदर लूट के सामान व नकदी के साथ दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. एसडीपीओ राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार दोपहर 12:30 के करीब तुंबापहाड़ निवासी ई-रिक्शा चालक नौशाद अंसारी गांधी चौक, पुरानी बाजार से गुजर रहा था. इसी दौरान एक बाइक सवार पर दो युवकों ने उसका ई-रिक्शा रुकवाते हुए एक मोबाइल और पांच हजार रुपये नकद लूट लिया. चालक ने थाना में पहुंचकर ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह को सूचना दी. सूचना के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष संजय सिंह के निर्देश पर एएसआइ ने पुरानी बाजार के सदानंद यादव और सोहजाना के कुंदन यादव को गिरफ्तार किया. इसमें लूट के बाद बंटवारे में मिली राशि में से कुंदन के पास से तीन हजार रुपए और घर में छिपाकर रखे गए लूट के मोबाइल और बाइक को बरामद कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना के दो घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर लिया गया. उन्होंने बताया कि ई-रिक्शा चालक के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. गिरफ्तार दोनों आराेपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है