जमुई ले के सिकंदरा थाना क्षेत्र के पाठकचक में कंस्ट्रक्शन का काम कर रहे कंपनी के मुंशी से अपराधियों ने मारपीट कर 33 हजार रुपये छीन लिए तथा पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. इसे लेकर मुंशी ने सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जानकारी देते हुए सिकंदरा थाना क्षेत्र के महादेव सिमरिया निवासी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि आनंद कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा पाठकचक रोड में सरकारी सड़क निर्माण का काम चल रहा है. मैं वहां मुंशी का काम करता हूं और लेबर को पैसा देने के लिए निर्माण स्थल पर गया हुआ था. तभी वहां पर कुछ अपराधी आए और काम करने को लेकर वाद-विवाद करते हुए मारपीट करने लगे. इस दौरान उन्होंने लाठी से प्रहार किया, जिस से मेरा दाहिना हाथ टूट गया तथा मेरे कंधे में फ्रैक्चर हो गया. उन्होंने मेरे सर पर पिस्टल सटा दिया और 33 हजार रुपए छीन लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक पांच लाख रुपए नहीं देंगे, तब सड़क का काम शुरू नहीं किया जायेगा. मैं किसी तरह से वहां से जान बचाकर भाग निकलने में कामयाब हुआ. इसे लेकर मुंशी ने राजाडीह निवासी भिठला यादव पिता दरोगी यादव, विकास यादव पिता बैद्यनाथ यादव सहित अन्य लोगों पर आरोप लगाया. उसने कहा कि बाकी तीन-चार की संख्या में अपराधी थे, जिसे मैं पहचान नहीं सका. इसे लेकर सिकंदरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है