गिद्धौर.
प्रखंड की कोल्हुआ पंचायत के खड़हुआ गांव निवासी 26 वर्षीय बब्लू यादव की बंगाल में सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार मृतक बब्लू यादव, खड़हुआ निवासी कारू यादव का पुत्र था. परिवार की आर्थिक जिम्मेदारी उठाने के लिए वह बंगाल में ट्रक चालने का कार्य करता था. सोमवार देर रात ड्यूटी के दौरान उसका ट्रक एक अज्ञात वाहन से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बब्लू ट्रक के केबिन में ही फंस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक के भाई डब्लू यादव ने बताया कि बब्लू ट्रक चला रहा था, तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसा इतना भयावह था कि ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. परिजनों ने बताया कि बब्लू मेहनती और जिम्मेदार युवक था. उसी की कमाई से परिवार का गुजारा चलता था. उसकी असमय मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों ने सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. वहीं गांव के लोगों ने भी इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार के प्रति संवेदना जताई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

