खैरा . प्रखंड मुख्यालय के सभागार में मंगलवार को सभी ग्राम पंचायतों के मुखिया की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने की. बैठक में ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत संचालित कार्यों की समीक्षा की गई, जबकि भविष्य की योजनाओं को लेकर चर्चा किया गया. बैठक में पंचायतों में चल रही योजनाओं की प्रगति, लंबित कार्यों और आवश्यक सुधारों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया. इस दौरान पिरामल फाउंडेशन से आये कार्यक्रम पदाधिकारी राकेश कुमार ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों और कर्मियों को आगामी 10 फरवरी से शुरू होने वाले सर्वजन दवा सेवन एवं फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी ग्रामीणों को फाइलेरिया से बचाव के लिए दवा खिलाई जायेगी. उन्होंने मुखिया से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में जागरूकता फैलाएं, ताकि अधिक से अधिक लोग इस अभियान में भाग लें और कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके.बैठक में सभी पंचायतों के मुखिया, पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, लेखापाल सहित अन्य संबंधित कर्मी उपस्थित रहे. अधिकारियों ने पंचायत स्तर पर आपसी समन्वय के साथ योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करने पर जोर दिया. मुखियाओं ने भी अपनी-अपनी पंचायतों से जुड़े सुझाव रखे और विकास कार्यों को गति देने की प्रतिबद्धता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

