जमुई. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. जानकारी देते हुए डीपीआरओ भानु प्रकाश ने बताया कि समीक्षा बैठक में डीएम अभिलाषा शर्मा के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में अपर समाहर्ता समेत कई विभागों के पदाधिकारी व कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. प्रगति यात्रा के दौरान सीएम ने जमुई में जिन 11 बड़ी विकास योजनाओं का ऐलान किया था, मुख्य सचिव ने उसकी जानकारी ली. साथ ही, उन्होंने वर्षों से लंबित बरनार जलाशय योजना , डिग्री कॉलेज, गरही डैम में इको टूरिज्म का विकास, पुल, स्पोर्ट्स कंपलेक्स व शूटिंग रेंज के निर्माण सहित अन्य योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि 15 दिनों के भीतर कार्य पूरा कर जानकारी दें कि कितनी योजनाओं का शिलान्यास किया जा सकता है. इसके उपरांत जिलाधिकारी ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देशित करते हुए कहा कि भवन निर्माण निगम की ओर से कराये गये कार्य का प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. शूटिंग रेंज से संबंधित कार्यों पर जिला खेल पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि कार्यों में किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अपने स्तर से प्रत्येक दिन प्रगति की निरंतर जांच करना सुनिश्चित करें. बहुप्रतीक्षित और बहुउद्देशीय बरनार जलाशय योजना, चकाई में डिग्री कॉलेज की स्थापना, अपर किऊल जलाशय योजना विस्तारीकरण और नहरों का पक्कीकरण करने, गरही डैम में बनाये जाने वाले इको टूरिज्म सहित अन्य सभी कार्य को समय से पूर्ण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

