बरहट . अंचल क्षेत्र की सभी पंचायतों में 16 अगस्त से 20 सितंबर तक राजस्व एवं भूमि सुधार महाअभियान के तहत विशेष शिविर आयोजित किया जायेगा. जानकारी देते हुए सीओ मयंक अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में हल्का क्षेत्र के सभी कर्मियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गयी. उन्होंने बताया कि महाअभियान के दौरान प्रत्येक पंचायत के राजस्व ग्रामों में जाकर भूमि संबंधी दस्तावेजों की अशुद्धियों को सुधारा जायेगा. डिजिटाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में नाम, खाता, खेसरा, रकबा और लगान से जुड़ी त्रुटियों का परिमार्जन किया जायेगा. उत्तराधिकार नामांतरण के तहत मृत रैयत की जमाबंदी वंशावली के आधार पर उत्तराधिकारियों के नाम दर्ज होंगे. वहीं, बंटवारा नामांतरण में संयुक्त जमाबंदी को आपसी सहमति, रजिस्टर्ड दस्तावेज या कोर्ट आदेश के आधार पर अलग-अलग हिस्सेदारों के नाम दर्ज किया जायेगा.
विशेष शिविर का कार्यक्रम
बरहट हल्का (सामुदायिक भवन) : प्रथम – 26 अगस्त, द्वितीय – 9 सितंबरमलयपुर हल्का (पंचायत भवन) : प्रथम – 29 अगस्त, द्वितीय – 12 सितंबर
बरियारपुर हल्का (देवाचक पंचायत भवन) : प्रथम – 2 सितंबर, द्वितीय – 16 सितंबरकटौना हल्का (पंचायत सरकार भवन) : प्रथम – 22 अगस्त, द्वितीय – 4 सितंबर
नुमर हल्का (सामुदायिक भवन) : प्रथम – 2 सितंबर, द्वितीय – 16 सितंबरडाढ़ा हल्का (मनरेगा भवन) : प्रथम – 26 अगस्त, द्वितीय – 9 सितंबर
लखैय हल्का (पंचायत भवन) : प्रथम – 29 अगस्त, द्वितीय – 12 सितंबरपांडो हल्का (पंचायत सरकार भवन) : प्रथम – 26 अगस्त, द्वितीय – 9 सितंबर
गूगलडीह हल्का (पंचायत भवन) : प्रथम – 22 अगस्त, द्वितीय – 4 सितंबरअंचलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों से अपील की है कि वे इस महाअभियान में सक्रिय भागीदारी करें और अधिक से अधिक लोगों को शिविर तक पहुंचाकर इसका लाभ दिलाएं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

