जमुई. राजकीय पॉलिटेक्निक कालेज जमुई के सभागार में मंगलवार को समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर नशामुक्त भारत अभियान के तहत सामूहिक शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के प्राचार्य डॉ नीरज कुमार सिंह ने की. इस अवसर पर प्राचार्य, सभी व्याख्याता एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान सभी ने समाज से नशा उन्मूलन तथा स्वस्थ और नशामुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया. प्राचार्य डॉ सिंह ने कहा कि नशा समाज और युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर रखना और उन्हें जागरूक बनाना है, ताकि एक स्वस्थ, सशक्त और नशामुक्त भारत का निर्माण हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

