10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगदेवा मुहल्ला से सांप काे किया रेस्क्यू, जंगल में छोड़ा

मलयपुर थाना क्षेत्र के नगदेवा मुहल्ला में मंगलवार को सड़क किनारे विशाल सांप को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया.

बरहट . मलयपुर थाना क्षेत्र के नगदेवा मुहल्ला में मंगलवार को सड़क किनारे विशाल सांप को देखकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने सांप मित्र को सूचना दी. यह सांप करीब 4 फीट से भी अधिक लंबा था. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क किनारे रखे ईंट के पास वशाल काला सांप को देखकर सभी सकते में आ गये. तभी ग्रामीणों ने सांप मित्र बंटी सिंह को सूचना दिया. सांप मित्र ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर सावधानीपूर्वक सांप का रेस्क्यू किया. उन्होंने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि काला विषेला सांप है. आवश्यक उपकरणों के साथ पहुंचे और बिना किसी नुकसान के पकड़ लिया. उन्होंने कहा यह पानी में रहने वाला काफी पुराना सांप है जिस कारण काला है. इसमें विष नहीं होता है. किंतु काट कर यह मांस अलग कर देता है. यहां बताते चलें कि सांप मित्र बंटी सिंह अभी तक सैकड़ों सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ चुके हैं. उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि सांप को देखने पर उसे मारें नहीं बल्कि उन्हें सूचना दें. उनका मानना है कि सांप जैसे जीवों से डरने के बजाय उन्हें सुरक्षित तरीके से उनके प्राकृतिक वातावरण में छोड़ देना चाहिए. वहीं इस सफल रेस्क्यू के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली और बंटी सिंह के कार्य की सराहना किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel