21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले के 913 खराब चापाकलों को मरम्मत कर पेयजलापूर्ति को किया बहाल

गर्मी के बीच जिले में पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई प्रिंस कुमार ने नये चापाकल लगाये जाने और पुराने चापाकलों के मरम्मत से संबंधित समेकित प्रतिवेदन समर्पित किया है

जमुई. प्रचंड गर्मी के बीच जिले में पेयजल संकट से लोगों को निजात दिलाने के लिए लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कार्यपालक अभियंता ई प्रिंस कुमार ने नये चापाकल लगाये जाने और पुराने चापाकलों के मरम्मत से संबंधित समेकित प्रतिवेदन समर्पित करते हुए कहा कि जिला में 913 खराब चापाकल की मरम्मत कर दी गयी है तथा पेजजल पूर्ति बहाल कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में 16509 सरकारी चापाकल अधिसूचित है. इसमें 14414 चालित चापाकल हैं, जबकि 2395 चापाकल तकनीकी रूप से बाधित है. बुधवार तक 913 जलापूर्ति चापाकलों को दुरुस्त कर आमजनों के इस्तेमाल करने के लिए चालू कर दिया गया. कार्यपालक अभियंता ने जिला में 55 के विरुद्ध 15 नये चापाकल लगाये जाने की बात कही. कहा कि बाकी बचे खराब चापाकलों को युद्ध स्तर पर जलापूर्ति लायक बनाया जा रहा है. नये चापाकल के लगाने का काम भी नियमबद्ध तरीके से जारी है. सभी अधीनस्थों को निर्देश दिया गया है कि पूरे जिले में कहीं भी पेयजल की समस्या उत्पन्न न हो , इसका पुख्ता इंतजाम करें. उन्होंने साफ-साफ कहा कि मरम्मति में किसी भी प्रकार की बाधा आती है तो संबंधित प्रखंड के अभियंता से सीधे उनसे संपर्क करें. वे खुद उसका समाधान करेंगे. कार्यपालक अभियंता ने अभियंताओं को निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन किए जाने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel