गिद्धौर . अचानक तेज हवा एवं मध्यम गरज के साथ हुए बारिश के कारण आम जन जीवन बुधवार को प्रभावित हो गया है. तेज हवा के साथ गरज व बारिश के छींटें के साथ लोग स्थानीय बाजार में इधर उधर दुबके नजर आये. मौसम में आये अचानक बदलाव से तापमान में गिरावट आने से इस भीषण गर्मी से तत्काल आमजनों को थोड़ी राहत मिली. वहीं आकाश में बिजली चमकने व तेज गर्जन से आम जन जीवन प्रभावित हो गया है. बारिश के साथ तेज गर्जन से लोग बाजार में इधर उधर जहां तहां दुबके नजर आए, तो वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी से परेशान चल रहे लोग राहत महसूस करने लगे. इस बदले मौसम से एक तरफ जहां दैनिक दिनचर्या पर असर देखा गया, तो वहीं अपने जान की सुरक्षा को लेकर इधर उधर लोग दौड़ भाग करते देखे गये. इधर, बारिश के साथ तेज हवा व बिजली की गड़गड़ाहट से सड़कों पर बारिश का पानी जम गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है