जमुई . जिला नियोजनालय की ओर से सिक्योरिटी गार्ड व सुपरवाइजर के कुल 130 रिक्त पदों पर बहाली के लिए प्रखंडवार नियोजन कैंप आयोजित किया जा रहा है. जिला नियोजन पदाधिकारी शिखा राय ने बताया कि एसआइएस ट्रेनिंग सेंटर चकाई, जमुई द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के 100 पद और सुपरवाइजर के 30 पद निकाले गये हैं. उन्होंने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, जबकि सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास निर्धारित है. उम्र सीमा 19 से 40 वर्ष रखी गयी है. वेतनमान क्रमशः 10,000 से 22,000 रुपये तथा 17,000 से 24,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित है. चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति पूरे भारत में कहीं भी की जा सकेगी.नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं. हर कार्य दिवस में कार्यालय में एनसीएस पोर्टल पर निबंधन किया जाता है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नियोजन कैंप में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों का एनसीएस पोर्टल पर निबंधन अनिवार्य है.
प्रखंडवार कैंप की तिथियां
सिकंदरा – 25 नवंबर
खैरा – 26 नवंबरअलीगंज – 27 नवंबर
सोनो – 28 नवंबरलक्ष्मीपुर – 29 नवंबर
गिद्धौर – 1 दिसंबरझाझा – 2 दिसंबर
बरहट – 3 दिसंबरचकाई – 4 दिसंबर
जमुई 5 दिसंबरडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

