12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिलिंडर में आग लग जाये, तो कंबल या मोटी चादर से उसे ढंकें

अग्निशमन विभाग की ओर से 14 से 20 अप्रैल तक चलाये जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह तहत मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली गयी.

जमुई. अग्निशमन विभाग की ओर से 14 से 20 अप्रैल तक चलाये जा रहे अग्निशमन सेवा सप्ताह तहत मंगलवार को प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी अग्निशमन कार्यालय परिसर से निकलकर आंजन नदी पुल होते हुए मलयपुर बस्ती का भ्रमण करते हुए कार्यालय पहुंच समाप्त हो गयी. प्रभातफेरी में शामिल कृत्यानंद विद्यालय के बच्चों ने तख्ती व बैनर के माध्यम से लोगों को आग से सुरक्षा को लेकर जागरूक किया.

आग पर काबू पाने को लेकर छात्राओं को किया गया जागरूक

आग से बचाव को लेकर अग्निशमन विभाग के पदाधिकारियों ने शहर स्थित मणिदीप अकादमी के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को आग से बचाव को लेकर मॉक ड्रिल कर जागरूक किया गया. इस दौरान अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने अचानक आग लगने की स्थिति में आग पर काबू पाने, गैस सिलेंडर में व शॉर्ट सर्किट से आग लगने पर क्या करना है और क्या नहीं करना है की जानकारी दी. इस दौरान अग्निशमन यंत्र के रखरखाव सहित कहीं आग लगने पर किस तरह से बचाव करें, की जानकारी दी गयी. अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि यदि शॉर्ट सर्किट से आग लगे तो उस पर पानी नहीं बल्कि अग्निशमन यंत्र और बालू देकर उस पर किस काबू पाया जा सकता है. जबकि सिलिंडर गैस में आग लगने पर उसे मोटी कंबल चादर इत्यादि से आग पर काबू पाया जा सकता है. यदि नार्मल तरीके से आग लगे तो पानी से भी आग पर काबू पाया जा सकता है. अग्निशमन विभाग द्वारा बताया गया कि मार्च से जून माह तक भीषण गर्मी होती है इस अवधि में पछुआ हवा का प्रवाह भी तीव्र गति से होता है ऐसे में अगलगी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जाती है. विशेषकर गांव में अगलगी की घटना होने पर खेत खलियान, खड़ी फसल आदि में जान माल की भारी क्षति होती है. उन्होंने बताया कि यदि अग्नि सुरक्षा एवं बचाव से संबंधित ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में व्यापक जन जागरूकता चलाया जाये तो अगलगी की घटनाओं में कमी लायी जा सकती है. मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित शिक्षक व छात्राएं मौजूद थे.

आग लगने पर इन नंबरों पर दें सूचना

टोल फ्री नंबर – 101

टेलिफोन नंबर – 06345 – 224684

मोबाइल नंबर – 7485805974 , 7485805975

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel