सोनो. शनिवार दोपहर बाद अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. आसमान में काले बादल छा गए और तेज हवा चलने लगी. आंधी के बाद कुछ देर तक बारिश हुई. बारिश होने से तेज गर्मी से बेहाल लोगों को गर्मी से राहत मिली. बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में गर्मी काफी तेज हो गयी थी. सूरज की तीखी धूप सुबह से ही परेशान कर रही थी. दोपहर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच जा रहा था. दोपहर में लोग घर से निकलना नहीं चाह रहे थे. लोगों को रातों में भी गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल रही थी. ऐसे में शनिवार की शाम मौसम ने करवट ली और तेज हवा के बीच बारिश हुई. बारिश ने गर्मी से परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है