सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चलाया गया जन जागरूकता अभियान
गिद्धौर. सड़क सुरक्षा सप्ताह अंतर्गत शनिवार को गिद्धौर थाना परिसर के समीप चेक प्वाइंट पर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा से जुड़े यातायात नियमों का उल्लंघन न करने को ले आम नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाया गया. एक भूल करे नुकसान, छीने रोजी रोटी और मुस्कान, जो बचाएं अपना अंग सारी खुशियां उसके संग सहित कई सड़क सुरक्षा स्लोगन व नारों के माध्यम से सड़क किनारे वाहन चालक एवं स्थानीय लोगों को जागरूक कर उन्हें यातायात नियमों का पालन कर प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गयी.इस मौके पर मौजूद थानाध्यक्ष ने वाहन चालकों से कहा कि जीवन एक अनमोल रत्न है, आप यातायात के नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरे को सुरक्षित रख सकते है. वहीं मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थानाध्यक्ष श्री सिंह द्वारा गांधीवादी विचारधारा के तहत गुलाब फूल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावे अवर निरीक्षक राजेश्वर साह सहित कई पुलिस जवान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

