19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हटिया पाटलिपुत्र व हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस के ठहराव को लेकर धरना

राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्रदेव की अध्यक्षता में गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट स्टेशन पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना दिया.

गिद्धौर. राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के बैनर तले रविवार को कार्यकारी अध्यक्ष कुमार चंद्रदेव की अध्यक्षता में गिद्धौर के चौरा रेलवे ब्लॉक हॉल्ट स्टेशन पर क्षेत्र भर के रेल यात्रियों ने एक दिवसीय धरना दिया. इस दौरान यात्रियों ने पाटलीपुत्रा एक्सप्रेस एवं हावड़ा मोकामा सुपर फास्ट पैसेंजर ट्रेन ठहराव की मांग की. इस अवसर पर धरना में भाग ले रहे राष्ट्रीय भ्रष्टाचार मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष चंद्रचूड़ सिंह सहित रेल यात्री एवं ग्रामीणों ने धरना में भाग लिया. वहीं धरना पर मौजूद रेल यात्री एवं ग्रामीणों ने कहा कि पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव चौरा ब्लॉक हॉल्ट स्टेशन पर पूर्ववत किया जाय ताकि इस इलाके के हजारों रेल यात्रियों को बड़ी संख्या में रेल आवागमन को ले सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि जब तक दोनों ट्रेन का ठहराव नहीं होगा यह धरना जारी रहेगा. इस मौके पर कुमार चंद्रदेव, श्रवण कुमार ठाकुर, मनोज ठाकुर, रामबचन कुमार मंडल, राम बिलास यादव, आमना खातून, यशवंत कुमार, मनोज कुमार रावत, प्रयाग मांझी, चंदन कुमार, मिथिलेश मंडल सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर पटना हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस एवं मोकामा हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव की मांग दोहराई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel