सिमुलतला. इस वर्ष सिमुलतला क्षेत्र के सैंकड़ों की संख्या में युवाओं की टीम नोलढेंगा राजवाड़ी (राजा कोठी) में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी भव्य तरीके से महोत्सव के रूप में मना रही है. रविवार को जन्मोत्सव को लेकर सैंकड़ों बाइकों की शोभायात्रा निकाली. शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल से होकर टेलवा बाजार, धवठिया, तरौन, नागवे, असहना, वनगांवां, स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ होते हुए लोहिया चौक के रास्ते सिमुलतला बाजार का भ्रमण कर राजाकोठी में जाकर समाप्त हुआ. शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालुओं का उमंग परवान पर था. श्रद्धालु श्री राधेकृष्ण का जयघोष पूरे भ्रमण के दौरान किया. उत्सव को भक्तिमय बनाने के लिए बिहार, झारखंड के कई जागरण की टीम को बुलाया गया है. जागरण की टीम देर शाम से भक्ति जागरण के गीतों समा बंधेंगे. आयोजन की सफलता के लिए बीते एक महीने से युवाओं की टीम मेहनत कर रहें हैं. कार्यक्रम की सफलता के लिए पवन यादव, योगेन्द्र यादव, अनिल यादव, पंसस विनोद यादव, राम जतन यादव, श्रीकांत यादव, बबलू यादव लगे है. सिमुलतला के गोपाल मंदिर में भी वैदिक-रीति रिवाज से पुजा-अर्चना तिथि अनुसार भगवान श्रीकृष्ण के जन्म समय देर रात्रि को की जायेगी. मंदिर के संचालक गौतम सिंह और पुजारी बसंत पांडे ने बताया कि टेलवा के नई एवं पुरानी ठाकुरवाड़ी में भी राधाकृष्ण की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

