झाझा. नगर क्षेत्र के चैती दुर्गा मंदिर प्रांगण में रविवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक मो कलीम अंसारी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रखंड व डेलीगेट का चुनाव के लिए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रामदेव यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार भगत मौजूद रहे. प्रखंड अध्यक्ष पद के लिए छठी बार राजकुमार यादव को चुना गया. उन्हें पार्टी के दिशा-निर्देश पर क्षेत्र में कार्य करने का संकल्प दिलाया गया. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रामदेव यादव, सहायक निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार भगत ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए उन्होंने क्षेत्र में पुरुष के साथ-साथ महिलाओं को पार्टी में जोड़ने पर विशेष बल दिया. मौके पर कामदेव कुमार यादव, गौरी शंकर यादव, जानकी मंडल, आनंदी प्रसाद, मो अफजल, योगेंद्र प्रसाद समेत दर्जनों राजद कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है