34.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

हनुमान जयंती पर बजरंगबली की प्रतिमा की हुई प्राण प्रतिष्ठा

बंधौरा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में आयोजन

Audio Book

ऑडियो सुनें

गिद्धौर. प्रखंड क्षेत्र के बंधौरा गांव स्थित काली मंदिर परिसर में श्रीश्री 108 नव निर्मित बजरंगबली मंदिर सह प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हनुमान जयंती पर विद्वान पंडितों के देखरेख में विधिवत हुआ. इस दौरान इस धार्मिक अनुष्ठान में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह वर्तमान झाझा विधायक दामोदार रावत ने मुख्य रूप से भाग लिया. वहीं अनुष्ठान में पंडित आचार्य मदन पांडे, बमबम पांडे ने यजमान अमर रावत से पूजन संपन्न कराया. इस प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान झाझा विधायक ने मंदिर का उद्घाटन किया. मौके पर उन्होंने गांव वासियों से काली मंदिर परिसर में बने इस हनुमान मंदिर के सौंदर्यीकरण से जुड़े विकास कार्यों में सहयोग करने की बात कही. बताते चलें कि उक्त मंदिर में बजरंग बली प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी थी, जिसमें बड़ी संख्या में कुंवारी कन्याओं एवं महिलाओं ने भाग लिया था. वहीं इस प्राण प्रतिष्ठा पूजा को लेकर जय श्रीराम एवं जय हनुमान के जयघोष से बंधौरा गांव का माहौल भक्तिमय हो गया.

24 घंटे का खंड रामधुन सह अष्टयाम यज्ञ जारी

मंदिर सह प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजन समिति के समाजसेवी दीनानाथ मंडल, कमलेश्वरी मंडल, पैक्स अध्यक्ष किष्टो रावत, ग्रामीण गोपाल रावत, केदार पांडे, सत्रुघ्न सिंह, पिंकू रावत, नीतीश कुमार, अशोक कुमार आदि ने बताया कि इस नव निर्मित मंदिर में 24 घंटे तक गांववसियों द्वारा अखंड रामधुन सह अष्टयाम यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. वहीं कार्यक्रम की पूर्णाहुति यज्ञ हवन कर 13 अप्रैल को विधिवत संपन्न किया जाएगा. कार्यक्रम में झाझा विद्यायक दामोदर रावत के साथ जदयू नेता जयनंदन सिंह, कृष्ण नंदन रावत, राजेन्द्र राव, समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद आदि साथ चल रहे थे. मौके पर ग्रामीण सागर शर्मा, यद्दू पंडित, यजमान अमर रावत, सुबोध।कुमार, विनय कुमार, ब्रज किशोर प्रसाद राजेश कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, प्रफुल्ल कुमार, सोनू कुमार, गोपाल रावत, सत्यार्थी कुमार, संदीप कुमार, गुलजारी कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel