16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पढ़ाया पाठ, लोगों को दिया फूल

थाना क्षेत्र के हाई स्कूल चौक के पास शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया.

खैरा. थाना क्षेत्र के हाई स्कूल चौक के पास शनिवार को सड़क सुरक्षा को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान का नेतृत्व प्रभारी थानाध्यक्ष कुंज बिहारी ने किया. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद लोगों को समझाने और यातायात नियमों के प्रति संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से यह पहल शुरू की गयी. इस दौरान वाहन चालकों को रोका और उनसे सुरक्षित यात्रा के लिए नियमों का पालन करने की अपील की. इस दौरान नियम तोड़ने वालों को गुलाब देकर जागरूक किया गया. प्रभारी थानाध्यक्ष कुंज बिहारी ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं ज्यादातर लापरवाही के कारण होती हैं और यदि लोग थोड़ी सी सावधानी बरतें तो गंभीर हादसों को रोका जा सकता है. उन्होंने बाइक पर ट्रिपलिंग कर रहे युवाओं और बिना हेलमेट सवारी करने वालों को रोककर फूल दिया और समझाया कि हेलमेट उनकी जान की सुरक्षा के लिए जरूरी है. पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से अपील की कि सड़क सुरक्षा केवल पुलिस की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हर नागरिक को इसकी जिम्मेदारी निभानी चाहिए. उन्होंने कहा कि सड़क पर निकलने से पहले हेलमेट पहनना, ट्रिपलिंग से बचना, यातायात संकेतों का पालन करना और वाहन की गति सीमित रखना हर किसी की आदत बननी चाहिए. गौरतलब है कि इसे लेकर अभी दो दिन पहले ही पुलिस अधीक्षक ने एक ऑडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि पहले चरण में लोगों को जागरूक किया जाएगा, जबकि दूसरे चरण में आठ दिसंबर के बाद से लोगों को सड़क नियम तोड़ने पर जुर्माना वसूल किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel